Defence Expo 2020: डिफेंस एक्सपो जाने से पहले जानिए कहां कहां होगी पार्किंग

लखनऊ, जेएनएन। डिफेंस एक्सपो बुधवार से शुरू हो जाएगा। एक्सपो में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। इसे लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। लोगों को वाहन खड़ा करने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए पार्किंग को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। 


पार्किंग का स्थान


1. वृंदावन सेक्टर-4बी नियर एलपीएस (एलपी-1)


2. वृंदावन योजना कालिंदी पार्क सेक्टर-3 नियर पावर हाउस (एलपी-2)


3. वृंदावन योजना सेक्टर-16 ईश्वरी खेड़ा बाएं (एलपी-4)


4. वृंदावन योजना सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी के सामने) बाएं 


(एलपी-5)


5. वृंदावन योजना सेक्टर-16 एसएन पब्लिक स्कूल के चारों ओर (बड़ी पानी की टंकी के बगल) बाएं  (एलपी-6)


6. वृंदावन योजना सेक्टर-18 सपना एन्क्लेव के बगल में (एलपी-7)


7. वृंदावन योजना सेक्टर-19ए चौराहे से कल्ली पश्चिम रोड पर पॉवर हाउस तिराहे तक शशिप्रकाश स्कूल से बाएं तरफ (एलपी-9)


8. वृंदावन योजना सेक्टर-14 (एलपी-10)


9. वृंदावन योजना सेक्टर-19 (एलपी-11)


10. वृंदावन योजना सेक्टर-14 रेलवे लाइन साइड ङ्क्षरग रोड (एलपी-12)


11.वृंदावन योजना सेक्टर-9 एलडीए पक्की पार्किंग (एलपी-14)


12. वृंदावन योजना सेक्टर-9ए निकट एनकेएम पब्लिक कॉलेज से पहले बाएं तरफ (एलपी-16)


13. वृंदावन योजना सेक्टर-9 (प्रस्तावित विश्व विद्यालय) के सामने दाहिनी तरफ (एलपी-17)


14. वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-18)


15. वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-19)


16. वृंदावन योजना सेक्टर-11 निकट सामुदायिक केंद्र से पहले दाहिनी तरफ (ग्रीन पैलेस के सामने) (एलपी-20)


17. वृंदावन योजना सेक्टर-9 आवास विकास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में एवं अमृता विद्यालय के पास बांए तरफ वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-21)


14. वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-18)


15. वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-19)


16. वृंदावन योजना सेक्टर-11 निकट सामुदायिक केंद्र से पहले दाहिनी तरफ (ग्रीन पैलेस के सामने) (एलपी-20)


17. वृंदावन योजना सेक्टर-9 आवास विकास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बगल में एवं अमृता विद्यालय के पास बांए तरफ वृंदावन योजना सेक्टर-10 निकट सामुदायिक केंद्र (एलपी-21)


गोमती तट पर आयोजन 



  • वीवीआइपी पार्किंग, खाटू श्याम मंदिर के पास 

  • वीआइपी पार्किंग, झूले लाल पार्क 

  • सामान्य पार्किंग, कॉल्विन कालेज मैदान 

  • राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज का मैदान


बाहर से आने वाले वाहन 



  • सीतापुर रोड से आने वाले वाहन स्मृति उपवन 

  • कानपुर रोड आगरा से आने वाले वाहन रमा बाई मैदान 

  • रायबरेली से आने वाले वाहन डीएलएफ पीजीआई के पास 

  • सुलतानपुर-फैजाबाद से आने वाले वाहन इस्कॉन मंदिर के पास  

  • (इन जगहों से परिवहन निगम की बसें बाहर से आने वालों को आयोजन स्थल पर ले जाएंगी)