जौनपुर, जेएनएन। जलालपुर क्षेत्र के नहोरा गांव में सोमवार की रात एक पशुओं के तबेला में आग लगने से करीब 18 मवेशियों की तड़प -तड़प कर मौत हो गयी। अगलगी की घटना में लगभग बीस अन्य मवेशी भी गम्भीर रुप से झुलसकर जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं।
गांव की बस्ती से करीब 400 मीटर की दूरी पर सई नदी के किनारे पुल के पास कान्ता यादव का पशुओं का तबेला है। पांच मड़हों में दो खंड में भैंस, गाय और उनके बच्चों को मिलाकर 100 से अधिक मवेशी रोज की तरह बांधे गये थे। मवेशियों की निगरानी के लिए वहां दिलीप और कमलेश दो लोग सोये हुए थे। रात को आग की लपटें उठने पर दोनों की नींद खुल गई। मवेशी रस्सी छुड़ाने के लिए तड़प रहे है।
कुछ मवेशी तो रस्सी तोड़कर भाग गये और कुछ को इन लोगों ने खुला छोड़ दिया जिससे वे बच गये। मड़हों में एक सौ से अधिक मवेशी बांधे गये थे। मवेशियों मे सबसे अधिक संख्या भैंसों की है। इस घटना में तबेला संचालक की मौके पर रखी नकद राशि भी जलकर राख हो गई। मंगलवार सुबह घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची। हालांकि मौके पर आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।